विश्व वेटलैंड दिवस का भव्य आयोजन

Spread the love


अम्बेडकरनगर।वन विभाग द्वारा भदौना वेटलैंड में विश्व वेटलैंड दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वेटलैंड्स (आर्द्रभूमियों) के पर्यावरणीय महत्व और उनके संरक्षण को लेकर जन-जागरूकता फैलाना था। इस अवसर पर प्रभागीय वन अधिकारी डॉ उमेश तिवारी, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिनका क्षेत्रीय वन अधिकारी अकबरपुर नागेंद्र कुमार द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, छात्रों और कई गणमान्य व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

*पक्षी अवलोकन सत्र से हुई कार्यक्रम की शुरुआत*

कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय वन अधिकारी बसखारी शैलेश के मार्गदर्शन में आयोजित पक्षी अवलोकन सत्र से हुई। इस दौरान, एस. पी एस. इंटर कॉलेज, अकबरपुर के छात्रों को भदौना वेटलैंड में मौजूद विभिन्न स्थानीय और प्रवासी पक्षियों को देखने और उनकी प्रजातियों की पहचान करने का अवसर मिला। इस सत्र का उद्देश्य छात्रों में पक्षी संरक्षण और जैव विविधता के महत्व को समझाना था।

*छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित*

पक्षी अवलोकन के बाद, छात्रों के बीच विभिन्न रचनात्मक एवं ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई।जिनमें चित्रकला प्रतियोगिता जिसमें छात्रों ने वेटलैंड संरक्षण और प्रकृति से जुड़े सुंदर चित्र बनाए। प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता जिसमें वेटलैंड्स, जैव विविधता और पर्यावरणीय विषयों पर प्रश्न पूछे गए। निबंध लेखन प्रतियोगिता जिसमें छात्रों ने वेटलैंड्स के महत्व और उनके संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए।चित्र कथा (पिक्चर स्टोरी टेलिंग) प्रतियोगिता जिसमें छात्रों ने वेटलैंड्स से जुड़ी कहानियाँ सुनाई और उनके संरक्षण के बारे में बताया। प्रतियोगिताओं में विजयी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए, जिससे उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और संरक्षण में भागीदारी की प्रेरणा मिली।

*वेटलैंड्स के महत्व पर विशेष सत्र*

इस अवसर पर प्रभागीय वन अधिकारी डॉ उमेश तिवारी ने वेटलैंड्स के महत्व और उनके संरक्षण की विज्ञानसम्मत तकनीकों पर एक विशेष व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि वेटलैंड्स न केवल जैव विविधत्ता के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि ये जल संरक्षण, भूजल पुनर्भरण, बाढ़ नियंत्रण और जलवायु संतुलन बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने वेटलैंड संरक्षण के लिए स्थानीय समुदायों की भागीदारी पर विशेष जोर दिया और सभी को पर्यावरण की रक्षा के लिए आगे आने का संदेश दिया।

*गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति*

इस कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें एस. पी एस. इंटर कॉलेज, अकबरपुर के प्रधानाचार्य, बलरामपुर चीनी मिल के एच आर अधिकारी,
फतेहपुर बेला ग्राम सभा के ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार चौरसिया, मोहरापारा के ग्राम प्रधान रामदेव और नंदूपुर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान शिव शंकर प्रधान, रमेश मत्स्य अध्यक्ष भदौना वेटलैंड,
क्षेत्रीय वन अधिकारी जलालपुर स्नेह कुमार, क्षेत्रीय वन अधिकारी टांडा अनुराग आनंद और क्षेत्रीय वन अधिकारी बसखारी शैलेश मौजूद रहे।

*कार्यक्रम संचालन और समापन*

कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रियंका तिवारी द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से संयोजित किया। कार्यक्रम के सफल प्रबंधन हेतु जिला परियोजना अधिकारी सत्यम श्रीवास्तव और जूनियर रिसर्च फेलो शुभम सिंह को क्षेत्रीय वन अधिकारी अकबरपुर नागेंद्र कुमार द्वारा धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम का समापन वन विभाग द्वारा सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और स्थानीय समुदाय का आभार व्यक्त करने के साथ सूक्ष्म जलपान वितरित कर हुआ। यह आयोजन छात्रों और समुदाय के बीच वेटलैंड संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सफल रहा और भविष्य में इस तरह के प्रयासों को जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।


Spread the love

Related Posts

22 साल से बीएसए कार्यालय में जमे भ्रष्टाचारी बाबू पर कार्रवाई होगी या यूं ही चलता रहेगा खेल?

Spread the love

Spread the loveएंटी करप्शन टीम भेज चुकी है जेल, फिर भी जारी है रसूख का दबदबा बस्ती। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय, बस्ती में तैनात बाबू संतोष गुप्ता एक…


Spread the love

विवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में पति गिरफ्तार — दहेज हत्या के आरोप में भेजा जेल

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता टांडा (अंबेडकरनगर)।थाना अलीगंज क्षेत्र के ग्राम खासपुर रसूलपुर में बीते 17 अक्टूबर को घर के अंदर 24 वर्षीय विवाहिता पूनम चौहान का शव पंखे से…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *