सेवानिवृत होने पर उपनिरीक्षक को भावुक मन से भव्य विदाई

Spread the love

अवधी खबर संवाददाता

आलापुर अंबेडकरनगर।थाना राजेसुल्तानपुर में विगत वर्षों से उपनिरीक्षक पद पर अपनी सेवाएं दे रहे उपनिरीक्षक विनोद कुमार तिवारी के सेवानिवृत होने पर भावुक मन से उन्हें भव्य विदाई दी गई । मालूम हो बीते 1 वर्ष से अधिक समय से थाना राजेसुल्तानपुर में कार्यरत उप निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी क्षेत्र में अपने हंसमुख,मिलनसार स्वभाव, सही को सही और गलत को गलत कहने वाले अधिकारी विनोद कुमार तिवारी का थाना परिसर में भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें आलापुर क्षेत्राधिकारी राम बहादुर सिंह एवं क्षेत्र के सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी की अध्यक्षता में क्षेत्राधिकारी आलापुर रामबहादुर सिंह की उपस्थिति में थाने के सभी महिला पुलिस कर्मचारियों ने सेवानिवृत्ति उपनिरीक्षक विनोद कुमार तिवारी को फूल मालाओं से लाद दिया और कंधे पर उठाकर उन्हें गाड़ी तक पहुंचाया। थाने से निकलने के बाद लोग भावुक हो गए जहां विनोद कुमार तिवारी भी भावुक हुए तो उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारी भावुक हो गए । विनोद कुमार तिवारी का रास्ते में रोक कर जगह-जगह लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और इस दौरान उन्हें अंगवस्त्र मिष्ठान स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। एक तरफ जहां पुलिस वालों से लोग दूरी बनाए रखते हैं वहीं विनोद कुमार तिवारी अपने व्यवहार कुशलता और न्याय प्रियता के लिए जाने जाते थे। पूरे थाना क्षेत्र में विनोद कुमार तिवारी अपनी एक अलग छवि रखते थे।

जिससे उनके विदाई समारोह में सैकड़ो लोग शरीक हुए जिसमें सभी पार्टियों के नेता कार्यकर्ता और क्षेत्रीय लोगों ने भावुक मन से उन्हें विदाई दिया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार कृष्णचन्द्र दूबे, लालमणि गोंड, राजकुमार मौर्य, बृजेश मौर्य, ग्राम प्रधान अमरजीत यादव, मनोज जयसवाल, भावेश सिंह गंगे, बिट्टू यादव, समशेर सिंह राजपूत, हरीश दूबे, राकेश तिवारी सहित क्षेत्र के सैकडो गण मान्य लोग एवं बाजार वासी मौजूद रहे।


Spread the love

Related Posts

विद्यालय में बड़ा हादसा टला, तेज आंधी में आम का पेड़ गिरा — बाल-बाल बचे बच्चे

Spread the love

Spread the loveसुल्तानपुर।जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकरा ईमिलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। अचानक आए मोंथा तूफान और तेज हवा के झोंकों…


Spread the love

सुधीर चतुर्वेदी मनोनीत हुए तीसरी बार सेतु निगम मे पैनल अधिवक्ता

Spread the love

Spread the loveभाजपा नेताओं समेत क्षेत्र के लोगों में खुशी आलापुर (अम्बेडकर नगर) आलापुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भूपतिपुर कोडरहा निवासी सुधीर चतुर्वेदी को लगातार तीसरी बार सेतु निगम में पैनल…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *