अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकर नगर। जनपद में मंनोरंजन की दुनिया में पूर्वांचल का मात्र एक हंगामा वाटर वर्ल्ड पिपरी सैदपुर निकट बरियावन बाजार में शुभारंभ हुआ। यहां आप लखनऊ जैसे वॉटर वर्ल्ड पार्क की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। हंगामा वाटर वर्ल्ड अकबरपुर बसखारी रोड पर निकट बरियावन बाजार से चंद कदम की दूरी पर हाईवे के निकट दो सौ मीटर की दूरी पर पिपरी सैदपुर अंबेडकर नगर में स्थित है। शुभारंभ पर भारी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान संतोष फर्टिलाइजर पारसनाथ वर्मा,पवन, रजनीश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।





