 
									अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर हमेशा किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में छाया रहता है। एक ऐसा नया मामला सामने आया है, जो मन को विचलित कर देने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, यह वीडियो लगभग एक सप्ताह पूर्व की बताई जा रही है, हालांकि वीडियो जब अवधी खबर के संवाददाता के पास पहुंची तो उन्होंने तुरंत कालेज प्रशासन के मीडिया प्रभारी और सीएमएस को अवगत कराया कोई ठोस कदम न उठाए जाने के कारण जब संवाददाता ने कालेज प्रधानाचार्य डॉ0 आभास कुमार सिंह से बात करने का प्रयास किया तो कॉलेज प्रधानाचार्य ने फोन उठाकर मीटिंग में होने की बात कहीं हालांकि काफी इंतजार करने के बाद भी प्रधानाचार्य की तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आया तो संवाददाता ने जब वीडियो की पुष्टि करने के लिए मंगलवार को कॉलेज के अंदर घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए गया तो काफी खोजबीन के बाद वीडियो के आधार पर वीडियो कॉलेज के अंदर का ही सामने आया और वहां तमाम अनैतिक सामान बिखरा हुआ मिला जो संवाददाता के मोबाइल में फ़ोटो वीडियो कैद हैं, वीडियो में साफ जाहिर हो रहा है कि जो भी व्यक्ति वीडियो बना रहा था वह भी किसी गलत काम के लिए पहले से वहां गया था सीढ़ी से उतरते समय दोंनो कपल को देख वीडियो बनाना चालू कर दिया। यह वीडियो इमरजेंसी के थर्ड फ्लोर के सीढ़ी के पास का बताया जा रहा है। इतनी अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद अपने आप में एक सवालिया निशान खड़ी हो रही है,
हालांकि सूत्रों ने बताया कि इसके पहले भी ऐसे तमाम मामले सामने आये हैं, लेकिन अभी तक कॉलेज प्रशासन इस पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। यह वीडियो यहीं तक सीमित नहीं बल्कि समाज और कॉलेज की छबि को धूमिल कर रहा है। इसी रोकथाम के लिए कॉलेज में लगभग एक दर्जन से अधिक सिक्योरिटी गार्ड जवानों की तैनाती की गई है, ये लोग कुर्सी पर बैठकर आराम फरमाते हैं, और कपल अपने मकसद में कामयाब हो जाते हैं। इस संदर्भ में जब पुनः मेडिकल कालेज प्रधानाचार्य डॉ0 आभास कुमार सिंह से दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो पाया।





