आसपास के लोगों को धमका कर करता था वसूली
अंबेडकरनगर। साधु के साथ मारपीट करना हिस्ट्रीशीटर को महंगा पड़ गया। पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को जिला अस्पताल गेट से गिरफ्तार करने का दावा किया है। घटना अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत निकट रेलवे स्टेशन का है। मुरादाबाद मोहल्ले का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर सद्दाम पुत्र फतेह मोहम्मद के द्वारा रास्ते से गुजर रहे हिंदू धर्म के एक साधु को भद्दी भद्दी गाली देते हुए उसके साथियों के द्वारा धक्का मार कर जमीन पर गिरा दिया गया। घटना की सारी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
जानकारी के मुताबिक साधु
अक्सर वहां भिक्षा मांगने आया करते है। सड़क किनारे आरोपी सद्दाम बैठकर अपने साथियों के साथ शराब पी रहा था जैसे ही साधु रास्ते से आगे बढ़े आरोप है हिंदू धर्म को संबोधित करते हुए भद्दी भद्दी गाली देने लगा और उसके साथी ने साधु को पीछे से धक्का देकर जमीन पर पटक दिए। आरोपी युवक आसपास के लोगों को धमकाकर वसूली करने का भी कार्य किया जाता है।पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।





