अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।जनपद अम्बेडकर नगर के जहांगीरगंज थाना अन्तर्गत पीड़ित शनि पुत्र बुधई गाँव तिलक टांडा निवासी हैं। पीड़ित ने बताया कि विपक्षी एक ही गाँव के रहने वाले है लालसा पुत्र गुनर्ई के परममित्र लंगोटिया यार है प्रेम प्रकाश पुत्र हरमुन, पप्पू पुत्र रामधनी के कहने पर मुझे पुरानी रंजिश लेकर गाली गलौज देते हुए जान से मारने धमकी दिए है कि किसी दिन ट्रेक्टर से कुचल कर जान से मार देंगे।
पीड़ित किसी काम बस बीते अप्रैल को तिलकटांडा चौराहे पर किसी व्यक्ति से बात कर रहा था। इसी दौरान विपक्षी लालसा पुत्र गुनई आए गाली-गलौज किए विपक्षी लालसा के सहयोगी दोस्त और परिवार वालो व्दारा आये दिन गाली गालौज जान से मारने की धमकियाँ देते हैं मारपीट करने पर उतारू रहते हैं कहते हैं साले मार कर हाथ पैर तोड़ देगे हमारा कोई कुछ नहीं कर पायेगा हमारी पहुंच बहुत ऊपर तक है।
पीड़ित प्रार्थी ने कहा कि मै और हमारा परिवार जब भी कही आता जाता है तो घर और रास्ते निगरानी करता रहता है विपक्षी। पीड़ित और परिवार काफी डरा-सहमा हुआ है, उसके किसी अनहोनी की आशंका है। पीड़ित शनि ने थाना जहाँगीरगंज थानाध्यक्ष को तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है। पूर्व में भी पीड़ित के परिजनों के साथ मार-पीट व गाली-गलौज विपक्षी कर चुके हैं।





