इस मौसम में सबसे कारगर है, होम्योपैथी…डॉ0 देवेंद्र सोनी

अम्बेडकरनगर,अवधी खबर। डॉ0 सोनी होम्योपैथी के संचालक डॉ0 देवेंद्र सोनी और डॉ0 नरेंद्र सोनी बताते है,की होम्योपैथी दवाएं तत्काल असर नहीं करती हैं। ऐसा कहना बिल्कुल भी सही नहीं है, अंग्रेजी दवाओं की तरह होम्योपैथिक दवाइया भी तत्काल असर दिखाती है। बिना किसी साईड इफेक्ट के और होम्योपैथ में ऑटो इम्यून बीमारियों को जड़ से खत्म करने की क्षमता है। सर्दी साल का एक जादुई समय है, जो उत्सवों और छुट्टियों के उल्लास से भरा होता है।

हालांकि खुशियों से भरे उत्सवों के साथ-साथ बीमार होने का जोखिम भी बढ़ जाता है। जैसे-जैसे तापमान गिरता है और लोग घरों के अंदर इकट्ठा होते हैं, कीटाणुओं का फैलना और हमें सर्दी, खांसी, जुखाम बुखार, गले में खराश, सिर दर्द,बदन दर्द और अन्य श्वसन संबंधी समस्याय होने लगती है,आइसे में हमे सजग रहने और सावधानियां बरतने की जरूरत होती हैं। इस दौरान अगर हम होम्योपैथी दवाइया का सेवन करे तो ये जादुई असर दिखाती हैं। कुछ होम्योपैथिक दवाइयां जैसे एकोनाइट,आर्सेनिक रास्टोक्स ,बेलाडोना,हेपर सल्फ, एलियम सिपा, यूफ्रेशिया,नैट्रम म्यूरिएटिकम,पल्सेटिला, जेसिमियम यूपटोरियम, इत्यादि ऐसी होम्योपैथिक दवाइया है,जो सदियों के मौसम में रामबाण मानी जाती हैं।।




