देर शाम मृतक के मोबाइल पर फोन आने के बाद निकाला था घर से सुबह मिला शव
धीरेंद्र नाथ वर्मा
अंबेडकरनगर(अवधी खबर)। हत्या के बाद साक्ष्य को मिटाने के इरादे से हत्यारो ने शव को जाफरगंज स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर रख दिया। लेकिन हत्यारे अपने मनसूबे पर सफल नहीं हो पाए। गलीमत रही जिस ट्रैक पर शव को रखा था उस पर ट्रेन नहीं आई और सुबह आसपास के लोगों ने रेलवे ट्रैक पर खून से लथपथ पड़े शव को देखकर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
काफी देर तक मृतक युवक का शिनाख्त नहीं हो पा रहा था सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद मृतक युवक की शिनाख्त अर्पित पुत्र राम उदित उम्र करीब 22 वर्ष निवासी करतोरा कोतवाली अकबरपुर के रूप में हुई है। मृतक युवक अनुसूचित जाति का है।
मिली जानकारी के अनुसार कल देर शाम को मृतक अर्पित के मोबाइल पर किसी का फोन आया था वह उसी से मिलने के लिए घर से निकला था और सुबह रेलवे ट्रैक पर उसका शव बरामद होने से हड़कंप मच गया। वहीं परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है।




