अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। विद्युत के साथ सर्किट से आग लग जाने से फर्नीचर की दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। कोतवाली टाण्डा क्षेत्र के मोहल्ला नेहरू नगर में बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मनीष हॉस्पिटल रोड से लगभग 200 मीटर आगे स्थित माझी फर्नीचर हाउस में अचानक रात करीबन 03 बजे आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट थी।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दुकान में रखा कीमती फर्नीचर पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
आग की चपेट में आकर दुकान के अंदर खड़ी दो मोटरसाइकिल भी जल गई। धुआं और आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।सूचना मिलने पर दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।दुकान के मालिक सुरेन्द्र कुमार माझी ने बताया कि अचानक धुआं उठता देखा गया, जिसके बाद आग ने पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने अंदेशा जताया कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है और मामले की जांच जारी है।




