अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। जलालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत फिरोजपुर निवासी दूधनाथ पत्नी मैरून के बच्चों का नाम सुफियान, उर्मिला, चीनी शाहपुर फिरोजपुर पोस्ट सेठा कला जलालपुर के रूप में पहचान हो गई ,
बच्चों के पिता दूधनाथ लखनऊ बाल गृह पहुंचकर सोशल वर्कर आसिया रजा और माया गुप्ता बाल कल्याण समिति लखनऊ से मिलकर अपने कागजात दिखाकर आवश्यक कार्रवाई पूरा कर के बाल कल्याण समिति और बाल गृह लखनऊ ने बच्चों को परिवार जनों को सुपुर्द कर दिया गया हैं। बच्चों को पहचान कराने में समाजसेवी बरकत अली,सभासद सत्या राजभर सिझौली की अहम भूमिका रही बच्चों के परिजनों ने सभी सोशल मीडिया वालों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है।





