होमगार्ड का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला

Spread the love

अवधी खबर संवाददाता

अम्बेडकरनगर। होमगार्ड का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बाहर अमरूद के पेड़ से लटकता मिलने से सनसनी फैल गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार
जैतपुर थाना में तैनात होमगार्ड का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके घर के सामने अमरूद के पेड़ पर रस्सी के सहारे लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मृतक के पास से एक सुसाइड भी मिला जिसमें लिखा था घरवालों का कोई दोष नहीं है उन्हें परेशान न करें। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि सुसाइड नोट मिलने के बाद भी पुलिस होमगार्ड की मौत के कारणों की गहनता से छानबीन कर रही है।

जैतपुर थाना क्षेत्र के मढवरपुर मुस्तफाबाद निवासी अरविंद यादव 46 वर्ष जैतपुर थाना में होमगार्ड के पद पर तैनात था। रविवार की रात दस बजे के करीब अरविंद यादव का शव उसके घर के सामने सूखे अमरूद के पेड़ से रस्सियों के सहारे लटका मिला जिसे देख गांव में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को रात में ही कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस को मृतक के जेब से एक मोटे चार्ट नुमा कागज पर सुसाइड नोट लिखा मिला जिसमें लिखा था कि मेरे परिवारवालों का कोई दोष नहीं है इन्हें परेशान न करें।होमगार्ड की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। रात के ही शुरुवाती हिस्से में घर के सामने होमगार्ड की लटकती लाश मिलने को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

सुसाइड नोट मिलने के बावजूद पुलिस होमगार्ड के मौत के कारणों के हर पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है। एसओ वंदना अग्रहरि ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। उधर होमगार्ड की असमय मौत से परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है। मृतक के दो पुत्र हैं जिसमें से एक बेटा कोलकाता रहता है जब कि दूसरा पुत्र राजू 25 वर्ष घर पर ही रहता है।


Spread the love

Related Posts

विद्यालय में बड़ा हादसा टला, तेज आंधी में आम का पेड़ गिरा — बाल-बाल बचे बच्चे

Spread the love

Spread the loveसुल्तानपुर।जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकरा ईमिलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। अचानक आए मोंथा तूफान और तेज हवा के झोंकों…


Spread the love

सुधीर चतुर्वेदी मनोनीत हुए तीसरी बार सेतु निगम मे पैनल अधिवक्ता

Spread the love

Spread the loveभाजपा नेताओं समेत क्षेत्र के लोगों में खुशी आलापुर (अम्बेडकर नगर) आलापुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भूपतिपुर कोडरहा निवासी सुधीर चतुर्वेदी को लगातार तीसरी बार सेतु निगम में पैनल…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *