 
									अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। युवान फाउंडेशन के अध्यक्ष तथा यूथ आइकॉन प्रवीण कुमार गुप्ता ने जनपद अम्बेडकर नगर के लगभग 100 विद्यालय में “तेजस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता” कराने का निश्चय किया और यह प्रतियोगिता व्यवस्थित रूप से कराई गई। जिसमें हर विद्यालय से जूनियर और सीनियर वर्ग से तीन-तीन टापर्स चुने गए। इन मेधावियों को जिला लेवल की प्रतियोगिता में सम्मिलित करने एवं सम्मानित करने हेतु डीएवी एकेडमी, टाण्डा में आमंत्रित किया गया।

जहां पर विद्यालय स्तर पर प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को नकद धनराशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज लारपुर के मेधावियों प्रिंसी सेन, आयूष कुमार, रागिनी, चांदनी, अंशिका, तबरेज आलम को सम्मानित किया गया।
इस प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। “आशीर्वाद न्यूरो साइकियाट्रिक एवं मानसिक चिकित्सा केन्द्र अकबरपुर के संचालक डॉ० जे.के. वर्मा के सहयोग से “युवान फाउंडेशन” के द्वारा हर विद्यालय को उपहार स्वरूप घड़ी भी भेंट की गई। इस तरह की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराना एक प्रशंसनीय और अनूठी पहल है। इसके लिए यूथ आइकॉन और युवान फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता सहित पूरी टीम तथा डॉ० जे. के. वर्मा को तहे दिल से धन्यवाद एवं आभार।





