अंबेडकरनगर। पंचायत भवन मैं वितरण के लिए रखा गेहूं को अज्ञात चोरों ने पर कर दिया है मामला बसखारी थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव का है। उचित दर विक्रेता लखेंद्र कुमार स्वर्गीय कुंजा राजभर का आरोप है कि उनके पास सरकारी गोदाम न होने के कारण पंचायत भवन से वितरण प्रणाली का कार्य चल रहा था। बीते 9 जनवरी को गोदाम में 78 बोरी गेहूं तथा 88 बोरा चावल आया था। जिसे 2 फरवरी की रात कुछ अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर जिसमें से 26 बोरी गेहूं उठा ले गए वहीं कोटेदार की तहरीर पर बसखारी थाना अध्यक्ष संत कुमार सिंह ने अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सुधीर चतुर्वेदी मनोनीत हुए तीसरी बार सेतु निगम मे पैनल अधिवक्ता
Spread the loveभाजपा नेताओं समेत क्षेत्र के लोगों में खुशी आलापुर (अम्बेडकर नगर) आलापुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भूपतिपुर कोडरहा निवासी सुधीर चतुर्वेदी को लगातार तीसरी बार सेतु निगम में पैनल…





