अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। थाना अलीगंज क्षेत्र के अंतर्गत अकबरपुर टाण्डा संपर्क मार्ग ग्राम पंचायत सद्दरपुर प्रधान लालजी वर्मा के घर के पास महामाया मेडिकल कॉलेज के निकट टाण्डा कोतवाली में तैनात अजय कुमार राना एसआई व शिवम सिंह कांस्टेबल ने बुधवार को दोपहर लगभग 12 बजे कोतवाली टाण्डा से ऑफिशली काम के लिए अपनी निजी बुलेट बाइक गाड़ी से अकबरपुर पुलिस लाइन जा रहे थें।

तदुपरांत सद्दरपुर बाजार पहुंचते ही अकबरपुर से टाण्डा की तरफ तेज रफ्तार से पिकअप आ रही थीं। सद्दरपुर प्रधान लालजी वर्मा के घर के पास पहुँचते ही एसआई ने रोड़ खराब देखकर गाड़ी धीमी गति ही कर रहे थें उसी उपरांत अकबरपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप चालक ने जोरदार टक्कर मारी जिससे एसआई अजय कुमार राना आयु लगभग (35) और शिवम सिंह कांस्टेबल आयु लगभग (30) को काफी चोट आई और दोनों का बायां पैर फैक्चर हो गया।
वहां मैजूद ग्रामवासियों ने आनन फानन में मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी संजय कुमार यादव को सूचना दिया और ग्रामवासियों की मदद से मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहाँ जांच के उपरांत डॉक्टरों ने पैर में गंभीर चोट होने की बात कहीं। घटना की जानकारी जब टांडा क्षेत्राधिकारी सुभम कुमार, और कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी को हुई तो दोनों लोगों ने मेडिकल कॉलेज पहुँचकर घायल पुलिस कर्मी की हालचाल जाना और डॉक्टरों से अच्छा इलाज करने का निवेदन किया। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि पिकअप गाड़ी पकड़ी गई हैं, विधिक कार्यवाही की जाएंगी।




