
अम्बेडकरनगर,अवधी खबर। जनपद अमेठी रामगंज निवासी महेरुल निशा की तबीयत खराब होने के बाद इनका पुत्र तबरेज ने लखनऊ कल्याण सिंह अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने जांच करवाया जांच करवाने के बाद ब्लड की कमी बताई काफी प्रयास किया तमाम परिवार रिश्तेदारों से किसी ने उनकी मदद नहीं किया उनका भतीजा मोहम्मद अनवर अली अकबरपुर में पुलिस विभाग में कार्यरत है। अनवर अली ने समाजसेवी अली से संपर्क किया और कहा हमारी बड़ी मम्मी को ब्लड की जरूरत है,आप हमारी बड़ी मम्मी की मदद कर दीजिए हम अयोध्या में ड्यूटी पर हैं।
समाजसेवी बरकत अली ने अभी हालही में अपने पुत्र मोहम्मद समीर का रक्तदान करवाया था बरकत ने पीड़ित महिला के परिजनों को अम्बेडकरनगर जिला अस्पताल में बुलवाकर अपने बेटे मोहम्मद समीर का ब्लड जरूरतमंद महिला को उपलब्ध करवाया जहाँ लोगों ने खूब सराहना किया।





