गरिमा महिला मंडल ने भव्यता के साथ मनाया वार्षिक समारोह नृत्यांजलि

Spread the love

अवधी खबर संवाददाता

अंबेडकरनगर।गरिमा महिला मंडल ने 29 अप्रैल 2025 को सरगम ऑडिटोरियम में अपने वार्षिक समारोह नृत्यांजलि का आयोजन बड़े उत्साह और जोश के साथ किया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जयदेव परिदा, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी टांडा तथा गरिमा महिला मंडल की अध्यक्ष संघमित्रा परिदा द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

इस अवसर पर अभय कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), गरिमा महिला मंडल की सचिव नीलिमा जैन, परियोजना के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा महिला मंडल की सभी सदस्याएं उपस्थित रहीं।
परिदा ने मुख्य अतिथि एवं सभी गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए एनटीपीसी प्रबंधन का लगातार सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। इसके पश्चात सचिव नीलिमा जैन ने गरिमा महिला मंडल की वार्षिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी, जिसमें सामाजिक सेवा के कार्यों और ‘ब्लूमिंग बड्स’ तथा ‘बाल भवन’ जैसे शैक्षणिक उपक्रमों की सफल संचालन का उल्लेख किया गया।

“नृत्यांजलि” थीम पर आधारित यह आयोजन विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सराबोर हो गया। गरिमा महिला मंडल की सदस्याओं द्वारा प्रस्तुत एनटीपीसी थीम सॉन्ग, रंग-बिरंगे बॉलीवुड फोक डांस और मनमोहक समूह नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा, मनोरंजक खेलों का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मुख्य अतिथि जयदेव परिदा ने सभा को संबोधित करते हुए गरिमा महिला मंडल द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की और एनटीपीसी समुदाय की सामाजिक व सांस्कृतिक संरचना को मजबूत करने में मंडल की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम का समापन विजेताओं और प्रतिभागियों के सम्मान समारोह के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि ने सभी के सक्रिय सहभागिता और उत्साही योगदान की सराहना की।


Spread the love

Related Posts

विद्यालय में बड़ा हादसा टला, तेज आंधी में आम का पेड़ गिरा — बाल-बाल बचे बच्चे

Spread the love

Spread the loveसुल्तानपुर।जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकरा ईमिलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। अचानक आए मोंथा तूफान और तेज हवा के झोंकों…


Spread the love

सुधीर चतुर्वेदी मनोनीत हुए तीसरी बार सेतु निगम मे पैनल अधिवक्ता

Spread the love

Spread the loveभाजपा नेताओं समेत क्षेत्र के लोगों में खुशी आलापुर (अम्बेडकर नगर) आलापुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भूपतिपुर कोडरहा निवासी सुधीर चतुर्वेदी को लगातार तीसरी बार सेतु निगम में पैनल…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *