अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकर नगर। देसी शराब की दुकान को शिफ्ट करने का मामला तूल पकड़ लिया है। गांव की सैकड़ो महिलाओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए आक्रोशित होकर सड़क पर आ गई हैं। क्रेन के सामने खड़ी होकर शराब की लोहे की गुमटी/दुकान को शिफ्ट नहीं करने दिया जा रहा है।
भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीबीपुर रंडौली गांव का है। पूर्व में बीबीपुर रंडौली गांव में देसी शराब की दुकान का संचालन किया जा रहा था।
उस समय भी विरोध हुआ था कहीं स्थाई स्थान नहीं मिला था लोहे की गिमटी में रखकर देसी शराब की बिक्री की जा रही थी। अब दुकान के नया चयन होने के बाद अब गांव की महिलाएं आक्रोशित हो गई हैं और देशी शराब ठेके को शिफ्ट नहीं होने दे रही हैं, तीन दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही है। दुकान शिफ्ट करने का हंगामा कई दिनों से चल रहा है महिलाएं लगातार विरोध कर रही है।
विरोध का कारण
महिलाओं का कहना है कि शराब की दुकानों से इलाके में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है, जिससे महिलाएं असहज महसूस करती हैं और उनकी सुरक्षा को खतरा है। द्वारिका प्रसाद इंटर कॉलेज बेनीपुर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर दुकान का संचालन किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक महिलाओं का विरोध प्रदर्शन जारी रहा।
स्थानीय लोगों की परेशानी
स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब पीने वाले लोग नशे में हंगामा करते हैं, जिससे इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।
विरोध प्रदर्शन
महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने नारेबाजी की और प्रशासन से दुकान को हटाए जाने की मांग की।





