अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकर नगर। गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। महरुआ पुलिस ने आरोपी युवक युवक को अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सिझौली ओवर ब्रिज के पास से सुबह करीब 9 बजे गिरफ्तार करने का दावा किया है। मिली जानकारी के अनुसार अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लोरपुर ताजन शहजादपुर सब्जी मंडी निवासी नौशाद कुरेशी पुत्र मोहम्मद इस्लाम गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहा था। महरुआ थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।





