अंबेडकरनगर।
अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत तिवारीपुर मुस्लिम पट्टी पुलिया के पास करीब 1:30 बजे रात ट्रैक्टर ट्राली छीन लिया गया। चालक का हाथ पैर बांधकर मारा पीटा फिर उसके बाद झाड़ियो में फेंक दिया।
मिझौडा चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति कर घर लौट रहे किसान से मारपीट कर बंधक बनाते हुए हाथ पैर बांधकर सड़क के किनारे फेंक कर अज्ञात बदमाशों द्वारा जेब में रखा 350 रुपये और ट्रैक्टर ट्राली लूट ले गए सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम घटना की बारीकी से जांच कर कर बदमाशों का सुराग लगाने में लग गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महरुआ थाना क्षेत्र के धानेतरा गांव निवासी विजय वर्मा बुधवार कि शाम को मिझौडा चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति कर घर वापस लौट रहे थे। तभी थाना अहिरौली अंतर्गत तिवारीपुर मार्ग के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा गन्ना किसान को रोक कर मारपीट करते हुए हाथ पैर बांधकर सड़क किनारे झाड़ियो में फेंक दिया तथा ट्रैक्टर ट्राली व जेब में मौजूद 350 रुपये लूट कर लेकर भाग गए। सुबह होने पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा किसान को देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और पीड़ित विजय वर्मा द्वारा अहिरौली थाने पर लिखित तहरीर देते हुए अज्ञात बदमाशों द्वारा बंधक बनाकर ट्रैक्टर ट्राली लूट ले जाने की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार की है। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस महकमे मे हड़कंप सा मच गया है।अहिरौली पुलिस बारीकियों से जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश कर रही है।वही पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने अहिरौली थाना अध्यक्ष सहित एसओजी टीम को घटना का जल्द ही पर्दाफाश करने के लिए लगाया गया है।





