अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। भीटी पुलिस ने दो पक्षों की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। थाना क्षेत्र के रुद्ऊपुर गांव निवासी वंदना पत्नी शत्रुघन यादव का आरोप है बीते 9 मई की सुबह करीब 10:00 बजे विपक्षी झपसी राम यादव, अवधेश, मुकेश व अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत मठा गांव निवासी रमाशंकर पुरानी रंजिश को लेकर मां बहन की भद्दी भद्दी गाली दे रहे थे। विरोध करने पर लात गूसो एवं डंडे से पिटाई करने लगे हल्ला गुहार मचाने पर गांव के लोगों के आने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मारपीट में उसके बाएं हाथ, चेहरे व दाहिने हाथ में चोट आई है।
वहीं दूसरे पक्ष झपासीराम का आरोप है उसके बेटे अवधेश कुमार यादव की शादी 8 मई को थी शादी से लौट के उपरांत उसके पटीदार गंगाराम पुत्र राम केदार, शत्रुघ्न व सूरज लाठी डंडा से लैस होकर उसके घर पर आ गए। लाठी डंडा से मरने लगे। मारपीट में उसका लड़का अवधेश पुत्री सीमा, शिव कुमारी तथा पुत्रवधू अंशु बीच बचाव के लिए दौड़े तो उनको भी मारा पीटा। जान बचाकर घर के अंदर भागे तो घर में घुसकर भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। मारपीट के दौरान शादी में मिले सोने की चैन व सोने की अंगूठी व घड़ी गिर गई। ईट गुम्मे से भी मारपीट की गई हल्ला गुहार होने पर विपक्षीगण भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मार डालने की धमकी देते हुए चले गए।
भीटी कोतवाली निरीक्षक अमित कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर अलग-अलग धाराओं में कुल 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।





