बजबजाती नालियां दे रही बीमारियों को दावत, जिम्मेदार बेखबर

Spread the love

अंबेडकरनगर। जिले के विकासखंड कटेहरी अंतर्गत ग्राम सभा
औरंग नगर के पहितीपुर बाजार में विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है। साफ सफाई से लेकर जलनिकासी तक की व्यवस्था बदहाल है। मोहल्ले की बजबजाती नालियां व जगह जगह फैली गंदगी स्वच्छ भारत अभियान को आइना दिखा रही है। सफाई कर्मचारी की लापरवाही से मोहल्ले की नियमित साफ सफाई नहीं हो पा रही है। मोहल्ले के सफाई व्यवस्था को उपेक्षा का ग्रहण लगा हुआ है। पहितीपुर बाजार में नाली खुली है और सफाई न होने से कचरा पटा हुआ है। यहां नाली पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। मोहल्ले में फैली गंदगी से संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं और मच्छरों का भी प्रकोप बना हुआ है। लेकिन जिम्मेदारों की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों का कहना है की यहां साफ सफाई बद से बत्तर हो चुकी है।

बजबजाती नालियों से आती है दुर्गन्ध

जलनिकासी की व्यवस्था के लिए मोहल्ले में नाली का निर्माण तो है। वह भी टूटी फूटी लेकिन उन नालियों की नियमित साफ सफाई नहीं हो पा रही है। लोगों को कहना है कि अपने के दरवाजे के सामने बजबजाती नालियों को खुद ही साफ करते हैं तब वह साफ होती है सफाई कर्मचारी तीन-तीन महीने तक नहीं आता है अगर आता भी है तो कहीं-कहीं दूर दराज साफ करके चला जाता है ढंग से नाली की साफ सफाई नहीं करता है तो आदमी को खुद ही अपने दरवाजे के सामने की नालियों को साफ करना पड़ता है अगर वह नहीं साफ करता है तो नाली बजबजाती रहती है। नाली में कचरा पटा होने के कारण पानी इधर उधर फैलता रहता है।

वहीं कहीं कहीं नाली पर ढक्कन नहीं रखे हुए हैं। इससे काफी दुर्गन्ध आती है और सांस लेना भी मुहाल रहता है। कुछ स्थानों पर नाली पर ढक्कन तो पहले रखे थे। लेकिन अब ढक्कन टूटकर गायब हो चुके हैं। लेकिन जिम्मेदारों ने दोबारा ढक्कन नहीं बनवाए हैं। इससे गंदगी फैलने के साथ ही मच्छरों के प्रकोप से यहां संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे।


Spread the love

Related Posts

22 साल से बीएसए कार्यालय में जमे भ्रष्टाचारी बाबू पर कार्रवाई होगी या यूं ही चलता रहेगा खेल?

Spread the love

Spread the loveएंटी करप्शन टीम भेज चुकी है जेल, फिर भी जारी है रसूख का दबदबा बस्ती। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय, बस्ती में तैनात बाबू संतोष गुप्ता एक…


Spread the love

विवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में पति गिरफ्तार — दहेज हत्या के आरोप में भेजा जेल

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता टांडा (अंबेडकरनगर)।थाना अलीगंज क्षेत्र के ग्राम खासपुर रसूलपुर में बीते 17 अक्टूबर को घर के अंदर 24 वर्षीय विवाहिता पूनम चौहान का शव पंखे से…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *