ग्राहक सेवा केंद्र पर डमी फिंगर से किया जा रहा लेनदेन, वीडियो आया सामने
अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। अकबरपुर में पहितीपुर रोड रामसमुझ महाविद्यालय के बगल पर स्थित बैंक ऑफ़ बडौदा के ग्राहक सेवा केंद्र पर लंबा धोखाधड़ी का मामला देखने को मिला है एक तरफ जहां मोदी और योगी सरकार करप्शन रोकने के लिए तरह-तरह की रोक लगा रही है जैसे आधार कार्ड से खाता से लेकर बहुत सारी जगह पर आधार लिंक कराया जा रहा है ताकि किसी के साथ कोई धोखाधड़ी न हो सके क्योंकि फिंगर जब तक वह आदमी नहीं लगाएगा तब तक किसी प्रकार का कोई धोखाधड़ी किसी के साथ नहीं हो सकेगा।

मोदी और योगी सरकार की इस पहल पर पलीता लगाने का कार्य कर रहे बीसी संचालक कल्लू पाठक के घर वालों द्वारा कल्लू का डुप्लीकेट फिंगर का इस्तेमाल कर धड़ाधड़ पैसे के लेनदेन का कार्य किया जा रहा है इसमें सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जिसके नाम से बीसी पॉइंट जारी है आखिर वह अपने बीसी पॉइंट पर क्यों नहीं रहता है बीसी संचालक आखिर किस काम में मजदूर रहता है कि उसको फर्जी काम करना करने की जरूरत आ पड़ी अपने ही फिंगरप्रिंट का डुप्लीकेट अंगूठा बनवा कर घर वालों से पैसा निकलवाने का कार्य करते हैं कल्लू पाठक इसमें सवाल यह होता है कि आखिर कहां से बनवाया गया डुप्लीकेट अंगूठा इस सवाल का जवाब कौन देगा ?
दूसरा सवाल यह है कि बैंक ऑफ़ बडौदा द्वारा ऐसे गैर जिम्मेदार को आखिर क्यों जारी किया गया बीसी पॉइंट ऐसे व्यक्ति का बीसी पॉइंट तुरंत निरस्त कर जरूरतमंद व्यक्ति को दिया जाना न्याय उचित होगा और इस बात की गहनता से जांच होनी चाहिए कि वह डुप्लीकेट अंगूठा कहां से बनवाया गया है क्योंकि जहां से ऐसा कार्य हो रहा है वहां से बहुत सारे गैर कानूनी कार्य भी हो रहे होंगे ऐसे व्यक्ति किसी के खाते से धन गायब कर सकते हैं।




