अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। थाना अकबरपुर पुलिस, स्वाट/सर्विलांस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने दिनांक 25 मई 2025 को जमुनीपुर में हुई सभाजीत वर्मा उर्फ विपुल हत्याकांड का सफल अनावरण करते हुए मुख्य अभियुक्त अखिलेश वर्मा पुत्र बेचू को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना अकबरपुर पुलिस व स्वाट टीम ने मिलकर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को कैथोलिया प्राइमरी स्कूल के पीछे बाग से दोपहर लगभग 1:20 बजे गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से पेपर कटर बरामद हुआ, जिसका उपयोग हत्या के लिए किया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्त अखिलेश वर्मा ने दिनांक 25 मई 2025 की रात्रि लगभग 9:30 बजे मृतक सभाजीत वर्मा उर्फ विपुल की गला रेत कर हत्या कर दी थी। घटना के संबंध में थाना अकबरपुर पर मुकदमा संख्या 387/25 धारा 103(1) बीएनएस दर्ज किया गया था।
इस सफल अनावरण में इलेक्ट्रानिक साक्ष्य, गवाहियों एवं वैज्ञानिक जांच ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
पुलिस को मृतक व अभियुक्त के फोन लोकेशन, उनके बीच की बातचीत सीडीआर से प्राप्त हुई, जो घटना स्थल पर दोनों की मौजूदगी को प्रमाणित करती है। घटनास्थल से बरामद शराब की बोतल का बारकोड भी अभियुक्त द्वारा खरीदे गए शराब की बोतल के बारकोड से मेल खाता है, जिसे दुकान के सीसीटीवी फुटेज से भी पुष्ट किया गया। अभियुक्त के कपड़ों पर मृतक के खून के छींटे पाए गए, जो केमिकल परीक्षण से साबित हुआ है।
अखिलेश वर्मा ने पूछताछ में हत्या के लिए प्रयुक्त पेपर कटर को घटनास्थल से दूर फेंकने की बात भी कबूल की है।




