कटेहरी अंबेडकरनगर
अहिरौली थाना क्षेत्र के कटेहरी ब्लाक तिराहे पर खड़ी ट्रक में अनियंत्रित होकर घुसी बोलेरो पति-पत्नी और पुत्री घायल जिला अस्पताल में भर्ती,
बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह 4:30 बजे फैजाबाद की तरफ से आ रहे बोलेरो ने कटेहरी बाजार में सरकारी राशन लदी ट्रक में पीछे से बोलोरो ने जोरदार टक्कर मार दी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
जिसमें सुबह-सुबह अफरा तफरी का माहौल बन गया मौके पर स्थानीय लोग 112 नंबर पुलिस की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य करते हुए गाड़ी का गेट तोड़ कर अशोक कुमार पुत्र हरिराम पत्नी कुसुम , बेटी कशिश ,निवासी फत्तूपुर थाना अलीगंज टांडा को 108 एंबुलेंस की मदद से तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया।जिसमे पुत्री कशिश की हालत गंभीर को देखते हुए महामाया मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया ।वही पर ट्रक व ड्राइवर को पुलिस कब्जे में लेकर थाने सुपुर्द कर दिया।थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडये ने बताया कि तहरीर मिलते है कार्यवाही किया जाएगा।





