अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। जेठ माह के चौथे बड़े मंगलवार को जय जय श्री राम और जय जय हनुमान के जयकारों के साथ जगह-जगह किया गया।भंडारे का आयोजन कहीं शरबत पिलाया गया तो कहीं मीठे प्रसाद की व्यवस्था कराई गई वही चौथे बड़े मंगलवार को महरुआ बड़े हनुमान मंदिर रामलीला मैदान में महरुआ थाना क्षेत्र हिंडी पकड़िया निवासी विश्वकर्मा परिवार द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी महरुआ बाजार रामलीला मैदान में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।
इसी कार्यक्रम के तहत महरुआ थाना क्षेत्र उदयपुर गांव में हरिवंश सिंह फौजी इंद्र बहादुर सिंह लिटिल सिंह पूर्व प्रधान सोंन्टी सिंह मनोज सिंह नितेश तिवारी बलराम उपाध्याय उमाशंकर उपाध्याय सूरजमाडी जयप्रकाश सिंह गोपाल सिंह जितेंद्र सिंह आदि लोग मौके पर मौजूद रहे। महरुआ थाना क्षेत्र महरुआ चौराहे पर गणेश किराना स्टोर की तरफ से ठंडे शरबत की व्यवस्था कराई गई भंडारे में सहयोगी गण सुरेश अग्रहरि राजू मोदनवाल ऋतिक निषाद संतोष सिंह रविंद्र सिंह ने भंडारे में पहुंचकर आने जाने वाले लोगों को ठंडा शरबत पिलाते हुए प्रसाद ग्रहण कराया गया।
भीटी थाना अंतर्गत आढनपुर बाजार में भी ठंडे शरबत की बाजार वासियो द्वारा बड़े मंगलवार को भंडारे का आयोजन करते हुए प्रसाद ग्रहण कराया गया और जगह-जगह जय श्री राम और जय हनुमान के जयकारे से महरुआ बाजार गूंज उठा।





