अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। अकबरपुर तहसील मुख्यालय के ऊचेगांव, गौसपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि राजेश कुमार वर्मा नामक व्यक्ति ने अनपढ़ और नशेड़ी पति को निशाना बनाकर उसकी 45 लाख रुपये की जमीन को मात्र 30 लाख रुपये में ही दो लोगों को बैनामा करा दिया। इतना ही नहीं, उसके पति से ब्लैंक चेक भी ले लिया था, बैनामा के दौरान मिली धनराशि में से 28 लाख रुपये अपने एक परिचित जियाराम के खाते में चेक के माध्यम से आरटीजीएस करा दिए, खाते में शेष 2 लाख रुपये छोड़ दिए।
मिली जानकारी के अनुसार अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ऊंचे गांव गौसपुर निवासी राजकुमारी पत्नी सुनील वर्मा का आरोप है कि उसके पति कम पढ़े लिखे व नशा करने वाले हैं! इसी का फायदा उठाकर राजेश कुमार वर्मा उर्फ गुड्डू वर्मा पुत्र भगवत प्रसाद वर्मा निवासी इल्तिफत गंज रोड अकबरपुर तथा जियाराम वर्मा पुत्र रामबरन वर्मा निवासी सीहमई कारीरात एक साजिश के तहत उसके पति के नाम ऊंचे गांव में स्थित जमीन का 24 जनवरी 2024 को क्रमशः शालिनी पटेल पत्नी विनय कुमार वर्मा निवासी दरियापुर बंजारा थाना टांडा व बिंद्रावती पत्नी अच्छे लाल वर्मा निवासी इल्तिफातगंज रोड अकबरपुर के नाम करा दिया।
आरोप है की उक्त राजेश कुमार वर्मा, जियाराम वर्मा ने साजिश के तहत ही 45 लाख रुपए कीमत की जमीन को 30 लाख रुपए ही स्टांप पर दर्शित कराया। इतना ही नहीं राजेश कुमार वर्मा व जियाराम वर्मा ने बैनामा करवाने के बाद 29 जनवरी 2024 को ही उसके पति के खाते से 28 लाख रुपया एक ही दिन एक ही आरटीजीएस के जरिए जियाराम वर्मा के खाते में ट्रांफर करा दिया गया। जबकि पति की जियाराम वर्मा उपरोक्त से कोई लेनदेन नहीं था। पीड़ित महिला का यह भी आरोप है कि पति को डरा धमकाकर और नशे में करके जियाराम वर्मा राजेश कुमार वर्मा गुड्डू वर्मा उपरोक्त द्वारा उसके खाते से रुपए हड़प लिया गया है काफी खोजबीन के बाद उपरोक्त प्रकरण की जानकारी हुई। पीड़िता के पति तथा परिवारजन के साथ हुई इस धोखाधड़ी तथा रुपए हड़पने के मामले में अभिलंब प्राथमिकी दर्ज करने की मांग पीड़िता ने की है।





