 
									राजीव अग्रहरि
कटेहरी अंबेडकरनगर ( अवधी खबर)। अहिरौली थाना क्षेत्र के पटेल नगर तिराहे के पास सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत हो गई। परिजनों को घटना की जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया है।
बताया जाता है कि गणेशपुर बासुरी निवासी अरविंद यादव उर्फ़ मन्नू पुत्र रामनाथ यादव बुधवार की देर शाम अपनी ससुराल कदीयापुर अपने साल के लड़के को घर छोड़कर वापस आते समय पटेल नगर तिराहे के पास खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही घायल हो गए।
108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया वहीं पर परिजनों पर पहाड़ सा टूट पड़ा मृतक तीन लड़के हैं लाजमी यह है कि रात्रि में 11:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेहरी द्वारा मृतक की डेड बॉडी होने की सूचना थाने पर दी गई लेकिन 8 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजिमी है। सुबह एक कांस्टेबल को भेज कर पोस्टमार्टम के लिए शव मेडिकल कॉलेज भेज दिया।





