नाबालिग बहनों से छेड़छाड़ और बर्बर पिटाई, थाने में नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट- पुलिस अधीक्षक से इंसाफ की गुहार

Spread the love

वीडियो साक्ष्य होने के बावजूद मालीपुर पुलिस का हीलाहवाली रवैया सवालों के घेरे में

अवधी खबर संवाददाता

अंबेडकरनगर(प्रमोद वर्मा)। जनपद के मालीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुवाँवा जमालपुर से शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहाँ दो नाबालिग बहनों के साथ छेड़छाड़, जबरदस्ती और निर्मम पिटाई के बाद भी स्थानीय पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया। पीड़ित पिता शिवपूजन पुत्र रामआसरे ने वीडियो साक्ष्य सहित पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 जून की शाम लगभग 7 बजे, शिवपूजन की नाबालिग बेटियाँ चंदा और संध्या शौच के लिए घर से निकली थीं। तभी गांव का निवासी बलिराम पुत्र झकड़ी एक अज्ञात युवक के साथ वहां पहुँचा और दोनों बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करते हुए जबरदस्ती करने लगा। शोर सुनकर ग्रामीणों की आहट से आरोपी मौके से भाग निकले।


लेकिन घटनाक्रम यहीं नहीं थमा। जब दोनों बहनें घर लौट रही थीं और बलिराम के घर के पास से गुजर रही थीं, तभी बलिराम के परिजनों कुसुमलता, नीतू, सरोजा, सुलेखा, अंजली, विकास व आदर्श ने उन्हें रोक लिया और लाठी, डंडे, ईंटों और लात-घूंसों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। पीड़िता की मां रीता जब मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव करने लगीं, तो हमलावरों ने उन्हें भी निशाना बनाते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया।

अखिलेश, विक्रम, गेंना देवी, रेशमा और आलोक ने हस्तक्षेप कर किसी तरह पीड़ितों की जान बचाई। लेकिन आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि घटना का स्पष्ट वीडियो उपलब्ध होने के बावजूद मालीपुर थाना पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज की, न ही पीड़ितों का मेडिकल परीक्षण कराया।

इस लापरवाही और संवेदनहीनता से आहत शिवपूजन ने अपनी घायल बेटियों और पत्नी को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर लिखित शिकायत दी है और तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित का आरोप है कि थाने में आरोपी पक्ष का दबदबा है, जिस कारण निष्पक्ष सुनवाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने एसपी से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और बालिकाओं को न्याय दिलाया जाए।

जनता पूछ रही है

जब वीडियो सबूत के बावजूद पुलिस चुप है, तो आम जनता को न्याय कैसे मिलेगा? प्रशासन की चुप्पी और थाना स्तर पर बरती जा रही लापरवाही ने एक बार फिर पुलिस व्यवस्था की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। देखना होगा कि अब पुलिस अधीक्षक इस मामले में कितनी तत्परता से कदम उठाते हैं।


Spread the love

Related Posts

22 साल से बीएसए कार्यालय में जमे भ्रष्टाचारी बाबू पर कार्रवाई होगी या यूं ही चलता रहेगा खेल?

Spread the love

Spread the loveएंटी करप्शन टीम भेज चुकी है जेल, फिर भी जारी है रसूख का दबदबा बस्ती। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय, बस्ती में तैनात बाबू संतोष गुप्ता एक…


Spread the love

विवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में पति गिरफ्तार — दहेज हत्या के आरोप में भेजा जेल

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता टांडा (अंबेडकरनगर)।थाना अलीगंज क्षेत्र के ग्राम खासपुर रसूलपुर में बीते 17 अक्टूबर को घर के अंदर 24 वर्षीय विवाहिता पूनम चौहान का शव पंखे से…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *