अवधी खबर संवाददाता
जलालपुर, अंबेडकरनगर।
जलालपुर तहसील क्षेत्र के सोनगांव उत्तर गांव में तहसील प्रशासन ने अवैध कब्जों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम सभा की सुरक्षित सार्वजनिक संपत्तियों—तालाब और खलिहान—को अतिक्रमणमुक्त कराया। इस साहसिक कार्रवाई का नेतृत्व तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव ने किया। प्रशासन को ग्रामीणों की ओर से लगातार शिकायत मिल रही थी कि ग्राम सभा सोनगांव उत्तर की गाटा संख्या 128 पर अमर बहादुर यादव द्वारा तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल सीमांकन करवा कर कब्जा हटवा दिया।
इसके अलावा गाटा संख्या 45 पर स्थित खलिहान की भूमि पर बाबूराम यादव ने पशुशाला और भुसौला बना रखा था, जबकि राम प्रकाश यादव खेती कर कब्जा जमाए हुए थे। प्रशासन ने सीमांकन करवा कर दोनों को 3 दिन के भीतर कब्जा स्वयं हटाने का अंतिम अल्टीमेटम दे दिया है। दोनों कब्जेदारों ने कार्रवाई के डर से प्रशासन को कब्जा हटाने का आश्वासन दिया है।
तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और भविष्य में भी ऐसी कार्यवाहियाँ लगातार चलती रहेंगी। इस कार्रवाई से क्षेत्रीय ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति विश्वास मज़बूत हुआ है। लोगों का कहना है कि ऐसी त्वरित कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों के हौसले पस्त होंगे और सार्वजनिक संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।





