बेटी के जन्म पर 5000 कंबल किया वितरित

Spread the love

अयोध्या (राजू निषाद अवधी खबर) विकासखंड तारुन क्षेत्र ग्राम पंचायत महराई मोहम्मद पुर तहसील बीकापुर के निवासी राहुल सिंह एवं देवेंद्र सिंह दो फौजी भाइयों ने बेटी के जन्म के उपलक्ष में विशाल कंबर वितरण का आयोजन किया।

राहुल सिंह ने 5000 कंबल गरीब महिलाओं व असहाय लोगों को वितरित किया गया तथा उनके भोजन की भी समुचित व्यवस्था किया गया। जिसमें विभिन्न ग्राम सभाओं के प्रधान व ग्राम वासियों का मेला देखने को मिला। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अभय सिंह ने बोलते हुए कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है और अब महिलाओं को आगे आने की आवश्यकता है इस तरीके के आयोजन से महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रमों को बढ़ावा मिलेगा। बालिका सशक्तिकरण की दिशा में एक अच्छी शुरुआत और एक अच्छी मिसाल पेश की है।

विशिष्ट अतिथि प्रमोद सिंह प्रदेश सचिव अपना दल एस ने कहा कि हम महिलाओं का सम्मान करते हैं हमारी पत्नी माधुरी सिंह इस क्षेत्र की ब्लॉक प्रमुख रही हैं और हमारी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल पार्टी का अध्यक्ष और सांसद केंद्रीय मंत्री हैं इसलिए हमारी पार्टी और हम महिलाओं और बालिकाओं की शिक्षा चिकित्सा की ओर इनको अक्सर करने के समान अवसर प्रदान करने के पक्ष में हैं। हम चाहते हैं बालिकाओं के जन्म पर इस तरह का कार्यक्रम और क्षेत्र में किया जाएगा ये दोनों भाइयों ने एक मिसाल पेश की है ।

इस अवसर पर हरिश्चंद्र निषाद जिला पंचायत सदस्य विश्वास विक्रम सिंह ग्राम प्रधान , राजेंद्र वर्मा प्रधान, अवनीश सिंह, मनोज सिंह , अमरनाथ सिंह, राजकुमार सिंह, नीरज सिंह पूर्व प्रधान, बलवंत सिंह, दीपू कोरी, संजय निषाद, अविनाश निषाद, रामअनुज निषाद प्रधान प्रतिनिधि आदि लोग उपस्थितरहे।


Spread the love

Related Posts

विद्यालय में बड़ा हादसा टला, तेज आंधी में आम का पेड़ गिरा — बाल-बाल बचे बच्चे

Spread the love

Spread the loveसुल्तानपुर।जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकरा ईमिलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। अचानक आए मोंथा तूफान और तेज हवा के झोंकों…


Spread the love

सुधीर चतुर्वेदी मनोनीत हुए तीसरी बार सेतु निगम मे पैनल अधिवक्ता

Spread the love

Spread the loveभाजपा नेताओं समेत क्षेत्र के लोगों में खुशी आलापुर (अम्बेडकर नगर) आलापुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भूपतिपुर कोडरहा निवासी सुधीर चतुर्वेदी को लगातार तीसरी बार सेतु निगम में पैनल…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *