अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
आगामी श्रावण मास में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के अन्नावां चौराहा का भ्रमण कर कांवड़ यात्रा रूट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने यात्रा मार्ग की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और यात्रा को शांति एवं सुरक्षा के साथ संपन्न कराने के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने साफ कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था या अवरोध न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।इस अवसर पर पुलिस बल के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्रीय लोगों से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रियों को हर संभव सुविधा और सुरक्षा प्रदान करना प्रशासन की प्राथमिकता है।




