
अम्बेडकरनगर।जिले के नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर बैंक आफ बडौ़दा के बाहर लगा शीतल जल मशीन आरओ शो पीस साबित हो रहा है।आपको बता दे कि मरम्मत के आभाव में कई महीनों से खराब पड़ा हुआ है।नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर अधिशासी अधिकारी लक्ष्मी चौरसिया व नगर पंचायत बाबू अखिलेश कुमार जिम्मेदार अधिकारियो कर्मचारियो के लापरवाही के चलते अभी तक शीतल जल मशीन की मरम्मत नहीं हो पाई। लोग प्रतिदिन बैंक ऑफ़ बड़ोदा परिसर में अपना कामकाज लेनदेन के लिए बैंक में लोग आते जाते रहते हैं लेकिन लोगो की प्यास बुझाने के लिए बाहर लगे स्वच्छ एवं शीतल जल मशीन शो पीस ही साबित हो रहा है।
जिससे वहां आने वाले लोगों को शीतल जल मिल पाना संभव नहीं हो पा रहा है। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी व बड़े बाबू कर्मचारियों की लापरवाही से नगर पंचायत में लगे कई जगहो पर आरो मशीन खराब है एवं बैंक परिसर में शीतल जल आरो की मशीन खराब पड़ी हुई है गंदगी का अंबार लगा हुआ है इसी मेन रोड़ राजेसुल्तानपुर से अकबरपुर जाते है अधिकारी व कर्मचारी। बैंक ऑफ़ बड़ोदा के सामने आरो की मशीन लगी हुई है जो खराब पड़ी है ।
इसी रोड से अधिशासी अधिकारी और नगर पंचायत बाबू कर्मचारी नगर पंचायत के प्रतिदिन आते जाते रहते हैं लेकिन किसी भी अधिकारी की नजर इस खराब पड़ी आरो की मशीन पर नहीं पड़ी। नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारियों के द्वारा आए दिन बैंक परिसर में लोग आते जाते रहते हैं लेकिन इस खराब पडी मशीन को देखकर अनदेखाकर मुहं को मोड़कर चले जाते है उच्च अधिकारियों को छवि को धूमिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं नगर पंचायत के कर्मचारी । नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी व बड़े बाबू कर्मचारी आई मनमानी लापरवाही सामने। जब इस संबंध में अधिशासी अधिकारी से जानकारी लेना चाहा तो फोन आउटेज ऑफ कवरेज एरिया के बाहर बता रहा है नहीं लगा फोन।




