अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।टांडा कोतवाली क्षेत्र के छज्जापुर दक्षिणी निवासी सुरेंद्र सिंह की कॉपी-किताब की दुकान में रविवार सुबह 3 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान में रखी सैकड़ों किताबें, कॉपियाँ व शैक्षणिक सामग्री कुछ ही पलों में जलकर खाक हो गईं। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर तो पहुंची, लेकिन पानी की भारी कमी के कारण आग पर काबू पाने में असमर्थ रही।
स्थिति बिगड़ती देख टांडा कोतवाली पुलिस ने मोर्चा संभाला और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत कार्य शुरू किया। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर नियंत्रण पाया जा सका। हालांकि तब तक सुरेंद्र सिंह की दुकान पूरी तरह जल चुकी थी, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।आग लगने का कारण प्राथमिक रूप से शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।वहीं स्थानीय नागरिकों ने दमकल विभाग की लापरवाही और संसाधनों की कमी पर सवाल उठाए हैं।





