अम्बेडकर नगर।
थाना सम्मनपुर क्षेत्र के ग्राम दुबखर की रहने वाली संयोगिता कन्नौजिया ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर अपनी पुत्री चांदनी के साथ दहेज लोभियों द्वारा किए गए मानसिक उत्पीड़न, शारीरिक शोषण और धमकी देने की शिकायत की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चांदनी की शादी ग्राम यरकी, थाना अहिरौली निवासी दिनेश पुत्र बाबूलाल के साथ 23-24 नवम्बर 2025 को तय हुई थी। वर छेकाई की रस्म 08 नवम्बर 2024 को सम्पन्न हुई थी।
संयोगिता का आरोप है कि सगाई के बाद दिनेश उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर कई बार घर से बाहर ले गया और उसका शारीरिक शोषण किया।इसके बाद दिनेश, उसका भाई रमेश और पिता बाबूलाल दहेज में बुलेट बाइक और दो लाख रुपये की मांग करने लगे। आर्थिक असमर्थता के कारण जब यह मांग पूरी नहीं हो सकी, तो 15 जून 2025 को थाना सम्मनपुर में तीन लाख बीस हजार रुपये मुआवजे पर शादी तोड़ दी गई।
शादी टूटने के बावजूद दिनेश लगातार चांदनी को फोन कर गाली-गलौज करता है और उसे बदनाम करने की धमकियां दे रहा है, जिससे पीड़िता और उसका परिवार मानसिक तनाव में है। पीड़िता की मां संयोगिता ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
लाल बत्ती गाड़ी वाला कथित दलाल गुड्डू नेता थानों पर हावी, फर्जी मुकदमों और दबाव की राजनीति उजागर
जनपद के विभिन्न थानों में इन दिनों एक कथित हाईप्रोफाइल दलाल की सक्रियता प्रशासन और आम जनता के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है। यह व्यक्ति लाल बत्ती लगी गाड़ी में घूमते हुए खुद को मंत्री और विधायक से कम नहीं समझता और थानों में खुलकर दखल देता नजर आ रहा है।
सूत्रों की मानें तो यह व्यक्ति थाने में अधिकारियों पर एक सफेद पोश नेता के नाम पर दबाव डालकर फर्जी मुकदमे लिखवाने, निर्दोषों को फंसाने और न लिखे गए मुकदमों के एवज में थानाध्यक्षों के ट्रांसफर कराने की धमकी तक देता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वह स्वयं स्वीकार करता नजर आ रहा है कि किसे कैसे फंसाना है, किस अधिकारी को कैसे मैनेज करना है और किसके खिलाफ कैसे मुकदमा दर्ज कराना है।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे प्रभावशाली लेकिन कानून विरोधी तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि पुलिस की निष्पक्षता और जनता का भरोसा बना रहे। अब देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक और जिम्मेदार अधिकारी इस पर क्या ठोस कदम उठाते हैं।




