अंबेडकरनगर।
टांडा तहसील क्षेत्र के ग्राम पकड़ी भोजपुर से एक 55 वर्षीय व्यक्ति के लापता होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, लालता प्रसाद पुत्र राम सुमेर रविवार सुबह लगभग 6 बजे अपने घर से साइकिल से तेल लेने निकले थे, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे। परिजनों द्वारा आसपास और रिश्तेदारों में काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
लालता प्रसाद सुबह सफेद शर्ट, नीली चेकदार लुंगी और गमछा पहने हुए थे। वह लाल झोले में डिब्बा लेकर साइकिल से निकले थे। उनके पास कोई मोबाइल फोन नहीं था, जिससे संपर्क कर पाना संभव नहीं हो पाया। अचानक गायब हो जाने से परिजन बेहद परेशान हैं और उनकी चिंता लगातार बढ़ती जा रही है।
परिजनों ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को भी लालता प्रसाद के बारे में कोई जानकारी मिले तो कृपया नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर तुरंत संपर्क करें –
📞 9076719028
📞 9936661870
📞 8573938640
परिवार ने टांडा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।




