अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर |
थाना भीटी क्षेत्र के ग्राम आनापुर निवासी विजय कुमार के नाबालिग पुत्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि यह हादसा बाइक सवार की लापरवाही से हुआ था। मामले में मृतक के पिता ने भीटी थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 12 जुलाई 2025 को विजय कुमार का पुत्र फल का ठेला लेकर घर लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार व लापरवाही से आ रहे बाइक सवार मोहित पुत्र रामतिलक निवासी ग्राम रामप्रसाद का पूरा (सुगौटी), थाना भीटी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजन उसे तत्काल सीएचसी ले गए, वहां से उसे जिला अस्पताल और फिर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। काफी इलाज के बाद भी सुधार न होने पर परिजन उसे घर वापस ले आए। 23 जुलाई को बुधवार के दिन घायल किशोर की मौत हो गई।
मृतक के पिता विजय कुमार ने बताया कि इलाज में व्यस्त होने और मानसिक स्थिति ठीक न होने की वजह से वे समय पर पुलिस को सूचना नहीं दे सके। अब उन्होंने थाने में प्रार्थना पत्र देकर घटना की एफआईआर दर्ज कर लापरवाह बाइक सवार मोहित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मीठी तनाव प्रभारी अमित कुमार पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज का आगे की कार्रवाई की जा रही है।





