भाजपा नेता के हत्या का 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा
अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में जिले की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ तीव्र कार्रवाई करते हुए दो महत्वपूर्ण मामले सुलझाए। थाना अलीगंज पुलिस ने युवती को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोपी अरविंद कुमार को रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया।

वहीं, थाना जहांगीरगंज पुलिस ने मात्र 24 घंटे के अंदर भाजपा नेता के हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए संतलाल कन्नौजिया, उसकी पत्नी पुष्पा देवी और पुत्री अंजली को गिरफ्तार किया। भाजपा नेता प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था परिजनों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया था। आरोप है कि उन्होंने आनंद कन्नौजिया की हत्या लाठी-डंडे से की थी।
आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त डंडा और मोबाइल फोन बरामद हुआ। सभी आरोपियों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया। दोनों सफलताओं के लिए पुलिस की सक्रियता और तत्परता की स्थानीय स्तर पर प्रशंसा हो रही है।




