अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकर नगर।
अकबरपुर विकासखंड के तारा खुर्द ग्राम पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने कोटेदार द्वारा राशन में घटतौली किए जाने के विरोध में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार प्रति कार्ड 2 से 3 किलो राशन कम वितरित करता है, जिससे उनका भरण-पोषण प्रभावित हो रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेकर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस घटतौली से वे गंभीर समस्या का सामना कर रहे हैं और न्याय दिलाए जाने तक आंदोलन जारी रहेगा। जब इस विषय पर जिला पूर्ति अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं रिसीव हो सका।




