गरीबों की मदद, धार्मिक स्थलों का निर्माण और सामाजिक कार्यों में सक्रिय
अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर (कटेहरी)। कटेहरी विकासखंड के करमपुर नहरिया निवासी समाजसेवी प्रभात सिंह उर्फ सोनू सिंह अपनी निःस्वार्थ सेवा भावना के लिए क्षेत्र में मिसाल बन चुके हैं। चाहे गरीब परिवार की शादी में आर्थिक मदद हो, बीमार व्यक्ति के इलाज की व्यवस्था करना हो या धार्मिक स्थलों का निर्माण—सोनू सिंह हर मोर्चे पर आगे रहते हैं।
उन्होंने श्रवण धाम में नल का निर्माण, काली चौरा पर नल की स्थापना, गांव में मंदिर निर्माण और पुलिस चौकी पर टीनशेड लगवाने जैसे कार्य अपने निजी प्रयासों से कराए हैं। इसके अलावा कई बार आर्थिक तंगी के कारण इलाज न करा पाने वाले लोगों की मदद भी उन्होंने की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रभात सिंह को जब भी किसी की परेशानी की खबर मिलती है, वे बिना देर किए मदद के लिए पहुंच जाते हैं।
समाज की सेवा करना मेरा धर्म है। जब तक सांस चलेगी, मदद का सिलसिला जारी रहेगा प्रभात सिंह, समाजसेवी





