भीषण सड़क हादसा : दंपति की मौके पर दर्दनाक मौत

Spread the love

अवधी खबर संवाददाता

अंबेडकर नगर। शनिवार सुबह महरुआ चौराहे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ, जब सुल्तानपुर की ओर से आ रहा तेज रफ्तार अज्ञात डंपर अनियंत्रित होकर बाइक सवार पति-पत्नी को अपनी चपेट में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार भीटी थाना क्षेत्र के बेला महमूदपुर गांव निवासी राम चारित्र (38 वर्ष) अपनी पत्नी देवमति के साथ किसी मजार से लौटकर शाहगंज से घर आ रहे थे। जैसे ही दोस्तपुर रोड से महरुआ चौराहा पार कर भीटी रोड की ओर बढ़े, तभी अचानक डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। पत्नी का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया, वहीं मोटरसाइकिल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

स्थानीय लोगों के मुताबिक महरुआ चौराहे पर अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं, लेकिन अभी तक जिम्मेदार अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठा पाए हैं। चौराहे पर न तो स्पीड ब्रेकर हैं और न ही कोई चेतावनी संकेत बोर्ड। यही वजह है कि तेज रफ्तार वाहनों के चलते आए दिन जानलेवा घटनाएं हो रही हैं।

मृतक के कोई संतान नहीं थी। वे अपनी वृद्ध मां के साथ रहते थे। परिवार में मां के अलावा तीन बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। हादसे की सूचना मिलते ही महरुआ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम प्रधान प्रदीप सिंह ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार की मदद की। महरुआ थाना अध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर ने बताया कि अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। शिकायत पत्र मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए स्थानीय लोग प्रशासन से चौराहे पर सुरक्षा के ठोस इंतजाम किए जाने की मांग कर रहे हैं।


Spread the love

Related Posts

विद्यालय में बड़ा हादसा टला, तेज आंधी में आम का पेड़ गिरा — बाल-बाल बचे बच्चे

Spread the love

Spread the loveसुल्तानपुर।जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकरा ईमिलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। अचानक आए मोंथा तूफान और तेज हवा के झोंकों…


Spread the love

सुधीर चतुर्वेदी मनोनीत हुए तीसरी बार सेतु निगम मे पैनल अधिवक्ता

Spread the love

Spread the loveभाजपा नेताओं समेत क्षेत्र के लोगों में खुशी आलापुर (अम्बेडकर नगर) आलापुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भूपतिपुर कोडरहा निवासी सुधीर चतुर्वेदी को लगातार तीसरी बार सेतु निगम में पैनल…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *