सिकंदरपुर, बस्ती। परशुरामपुर क्षेत्र के पेरीपोखर गांव में ग्राम समाज की जमीन पर अतिक्रमण के मामले में नई जानकारी सामने आई है न्यायालय ने इस मामले में क्षतिपूर्ति और बेदखली का आदेश दिया था। गांव के रामसागर, मुन्नी देवी और चंद्रावती पर अतिक्रमण का आरोप था। प्रशासन ने नायब तहसीलदार ऋषभ सिंह की अगुवाई में 10 सदस्यीय टीम बनाई ।
गुरुवार को टीम पुलिस बल के साथ गांव पहुंची और जेसीबी मंगवाई गई।कार्रवाई शुरू होते ही ग्रामीणों ने जमीन पर बने मंदिर को हटाने का विरोध किया। जांच में पता चला कि मुन्नी देवी को इसी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास मिला था, जिस पर उन्होंने मकान बना लिया। मंदिर के पुजारी राम सागर उपाध्याय ने स्थगन आदेश होने की बात कही।
नायब तहसीलदार ऋषभ सिंह ने बताया कि उपजिलाधिकारी हरैया उमाकांत तिवारी के निर्देश पर मंदिर और मुन्नी देवी का मकान नहीं तोड़ा गया उच्चाधिकारियों के अगले आदेश तक कार्रवाई रोक दी गई है।टीम में राजस्व निरीक्षक विंध्या प्रसाद, गोमती प्रसाद,सर्वा सिंह और लेखपाल चंदन पांडेय, रविन्द्र सिंह,श्रीप्रकाश, संतोष कुमार उपाध्याय तथा राम प्रताप सिंह शामिल रहे।





