अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। ज़िले के महरुआ गोला स्थित समिति पर इन दिनों किसानों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। किसानों ने समिति पर यूरिया खाद की कालाबाज़ारी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा तय की गई दर 266.50 रुपए प्रति बोरी है, लेकिन समिति इसे 280 रुपए प्रति बोरी में बेच रही है। इस तरह प्रति बोरी 13.50 रुपए की अतिरिक्त वसूली किसानों से की जा रही है। किसानों का कहना है कि यह बोझ उनकी जेब पर भारी पड़ रहा है और सीधे तौर पर खेती-किसानी को प्रभावित कर रहा है। किसानों का आक्रोश लगातार बढ़ रहा है और वे इसे खुलेआम लूट की संज्ञा दे रहे हैं।
उनका कहना है कि यदि इस पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन करने के लिए वे मजबूर होंगे।इस मामले पर जिला कृषि अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह है कि प्रशासन इस कालाबाज़ारी पर सख़्त कदम उठाता है या फिर मामला सिर्फ खानापूर्ति तक ही सीमित रह जाएगा।




