 
									अवधी खबर संवाददाता
कटेहरी अंबेडकरनगर।
कटेहरी बाजार निवासी भोजपुरी फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाने वाले भोजपुरी स्टार कमेडियन संजय वर्मा प्रोड्यूसर की भूमिका निभा कर क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं।
ऐसे संजय वर्मा द्वारा धार्मिक आस्था व भक्ति पर आधरित फ़िल्म ब्रदर फिल्म वर्ल्ड के बैनर तले “महिमा खाटू श्याम की” फ़िल्म शूटिंग जिले भर में अलग अलग स्थानों पर बना रहे हैं ऐसे में युवा वर्ग काफी उत्साह दिख रहे हैं जम कर तारीफ कर रहे है। कटेहरी बाजार के रेलवे स्टेशन पर शूटिंग के दौरान काफी भीड़ शूटिंग देखने के लिए उमड़ पड़ी स्थानीय जनता में काफी उत्साह दिख रहा है।
प्रोड्यूसर संजय वर्मा ने बताया कि यह फ़िल्म भक्ति पर आधारित हैं जनता और युवा वर्ग काफी बढ़ चढ़ कर सराहना कर रहे है। फ़िल्म का निर्देशन की जिम्मेदारी संजीव बहारपी , फ़िल्म की स्टार कास्ट लाडो मद्देशिया , नम्रता सिंह, गौरव मिश्रा, जे नीलम, सुजान सिंह जैसे कलाकार शामिल है।





