अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
अकबरपुर-दोस्तपुर मार्ग पर साहू मिष्ठान भंडार चौराहे से लगभग 500 मीटर की दूरी पर अवैध निर्माण का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों के अनुसार रवि कुमार पुत्र रामकेवल मौर्या द्वारा बिना किसी विभागीय अनुमति और नक्शा पास कराए ही निर्माण कार्य कराया जा रहा है। नियमों के मुताबिक सड़क के बीच से 60 फीट दूरी छोड़कर निर्माण होना चाहिए, लेकिन यहां मुश्किल से 30 फीट की जगह छोड़ी गई है।
सूत्रों का दावा है कि यह निर्माण पीडब्ल्यूडी की भूमि पर ही कराया जा रहा है। ग्रामीणों का सवाल है कि आखिर पीडब्ल्यूडी और राजस्व विभाग की नज़र इस अवैध कब्ज़े पर क्यों नहीं पड़ रही? क्या विभागीय मिलीभगत से नियमों की अनदेखी हो रही है या फिर अधिकारी जानबूझकर चुप्पी साधे हुए हैं? स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस अवैध निर्माण पर रोक नहीं लगी तो भविष्य में सड़क संकरी हो जाएगी और यातायात समस्या विकराल रूप ले लेगी। फिलहाल ग्रामीण प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।





