अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। शिक्षक दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यालय अकबरपुर में समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में समाजवादी शिक्षक रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव रहें, इस सम्मान समारोह में जिले के पांच शिक्षकों को उनके शिक्षा एवं सामाजिक कार्यों के लिए समाजवादी शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें टांडा विधान सभा से निहाल अशरफ, कटेहरी से अशोक कुमार को और जलालपुर से हरिश्चंद्र मौर्या, अकबरपुर से राजेन्द्र प्रसाद भार्गव व आलापुर से राजमणि गौतम को सम्मान रत्न से सम्मानित किया गया।
अपनें संबोधन में जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव ने कहा कि शिक्षक समाज को दशा और दिशा प्रदान करने का काम करता है, साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षकों के लिए हमारे नेता मुलायम सिंह यादव ने बहुत काम किए थे और अब उसी को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे बढ़ाने का काम कर रहें हैं। चाहे वो पुरानी पेंशन की बात हो मदरसा शिक्षकों की बात हो,शिक्षामित्रो को पूर्ण रूप से शिक्षक बनाना हो या तदर्थ शिक्षकों के विनिमिती करण की बात हो शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र चौधरी ने कहा कि केवल समाजवादी पार्टी ही शिक्षकों की पीड़ा समझती है और उनके हक एवं सम्मान की बात करती है सभा का संबोधन मुख्य रूप से प्रदेश सचिव डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद चौधरी , महासचिव अमित सरोज, संदीप पटेल ,शाह आलम , अजय वर्मा, आदि ने किया।

सभा का संचालन विनोद यादव ने किया, सभा में मुख्य रूप से युथ ब्रिगेड के अंकित वर्मा, वीरेन्द्र वर्मा,राम लखन, कमलेश कन्नौजिया, अतुल वर्मा, दुर्गेश, रवीश वर्मा, अखिलेश गौतम, रणविजय यादव , राहुल यादव, रामसिंगार, नागेन्द्र यादव सहित अन्य सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।




