भीनमाल ( माणकमल भंडारी ) स्थानीय भंडारी स्टीट में स्थित मामाजी मंदिर में भादरवा सुद तेरस को मामाजी के भोग तथा भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया । मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि मामाजी मंदिर भंडारी मोहल्ले में शुक्रवार को सुबह मंदिर की सजावट के साथ ॳग रचना की गई । सुबह आरती के आयोजन में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया । दोपहर को भगवान को भोग चढ़ाया गया ।
इसके बाद भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ । भोजन प्रसादी के बाद सभी ने अपने अपने इष्ट देव को याद कर मामाजी के गुण गान किये । शाम को मामाजी की भव्य आरती का आयोजन किया गया । आरती में आस पास के कई भक्तों ने भाग लेकर माहौल को भक्ति मय बना दिया। आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया । रात्रि में भजन संध्या के आयोजन में मामाजी के भजनों की घूम मची रही । इस अवसर पर माणकमल भंडारी, विक्रम दर्जी, ललित भाटी, पुखराज प्रजापत, दिनेश दर्जी, दिनेश घांची, गोदाराम देवासी, प्रदीप पालगोता, चतराराम दर्जी, चिमनाराम घांची, गौतम घांची, महेन्द्रसिंह सोलंकी, पप्पूसिंह सोलंकी, मुकेश दर्जी, शैलेश सैन, दलपतसिंह, जितू दर्जी, रमेश घांची, शंकरदास वैष्णव, मुकेश वैष्णव, छगनाराम पुरोहित, मफतलाल प्रजापत, दिक्षित वैष्णव, मुकेश सोलंकी, मोतीराम देवासी, पृथ्वीराज बाफना सहित कई मामाजी के भक्त गण मौजूद रहे।




