
कटेहरी अंबेडकरनगर(राजीव अग्रहरि)। कटेहरी विधानसभा के कटेहरी ब्लॉक तिराहे पर लगे सोलर पैनल पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है बाजार वासी अंधेरे में रहने को मजबूर। लोकसभा चुनाव 2014 में भाजपा प्रत्याशी हरिओम पांडे ने जीत का परचम लहरा कर कटेहरी ब्लाक तिराहे पर सोलर पैनल लगवाने का काम किया था वहीं पर पिछले 6 माह से माह से देखरेख के अभाव में सोलर पैनल की मर्करी पूरी तरह बंद हो गया है, जो की बाजार में शाम होते ही अंधेरा छाया रहता है।
ऐसे में बाजार वासियों ने सहयोग करके दो बार बैटरी में पानी डालकर वह चार्ज कर लगवाया कुछ ही महीना में दोबारा बैटरी बैकअप पूरी तरह खत्म हो गया ऐसे में कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई भी अधिकारी ठोस कदम नहीं उठाया विभागीय लापरवाही के कारण सोलर पैनल मरकरी पूरी तरह से ध्वस्त हो गया जो की बाजार वासियों ने मौजूदा विधायक धर्मराज निषाद से मांग किया है कि जल्द से जल्द सोलर पैनल मर्करी नए लगवाने के लिए गुहार लगाई।




