अंबेडकरनगर(अवधी खबर)। पुरानी रंजिश को लेकर दरवाजे पर पहुंचकर विपक्षी के द्वारा बेटियों को भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए लात घुसा से पिटाई करने के मामले में पीड़िता की तहरीर पर बेवाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला थाना क्षेत्र के मुसइतपुर गांव का है पीड़िता बदामा देवी पत्नी चिंतामणि का आरोप है बीते 13 फरवरी की शाम करीब 5:00 बजे विपक्षी हेमंत कुमार पुत्र सुरेश पुरानी रंजिश को लेकर तीन अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ उसके दरवाजे पर जाकर उसकी बेटियों को भद्दी भद्दी गाली देते हुए लात घुसा व ईट गुम्मे से पीटने लगे। बीच बचाव में पीड़िता आई तो उसको भी मारपीट कर धक्का देकर गिरा दिए। पीड़िता के कमर, हाथ व पूरे शरीर में काफी चोट आई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
22 साल से बीएसए कार्यालय में जमे भ्रष्टाचारी बाबू पर कार्रवाई होगी या यूं ही चलता रहेगा खेल?
Spread the loveएंटी करप्शन टीम भेज चुकी है जेल, फिर भी जारी है रसूख का दबदबा बस्ती। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय, बस्ती में तैनात बाबू संतोष गुप्ता एक…




