अजय सिंह
अंबेडकर नगर(अवधी खबर)। वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल (वी पी आई )की अंबेडकर नगर इकाई ने जिला मुख्यालय पर स्थित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय धरना देकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिला मजिस्ट्रेट अंबेडकर नगर के माध्यम से 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन भेजा है धरना प्रदर्शन की अगुवाई वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के अंबेडकर नगर जिला अध्यक्ष मंसा राम यादव के नेतृत्व में किया गया।
12 सूत्री मांग पत्र में लोकतंत्र की वास्तविक स्थापना एवं सुधार तथा कुछ राष्ट्रीय एवं कुछ जिला स्तरीय जनमानस के कल्याण की मांग को ज्ञापन में शामिल किया गया है पार्टी की मुख्य मांग है कि सबको सरकारी नौकरी पाने का मूल अधिकार हो जिसको सरकारी नौकरी ना मिले उनको 11900 वोटरशिप के रूप में तब तक प्राप्त हो जब तक नौकरी ना मिले दूसरी मांग में संविधान के अनुच्छेद 39 में हर नागरिक की आजीविका की पूरी गारंटी है उसे तत्काल लागू किया जाए न्यायालय में लंबित मुकदमे एक से दो वर्ष में निपटाए जाएं आम जनता को महंगाई की मार से बचाने के लिए नमक आटा चावल दाल सब्जी पर से जीएसटी हटाया जाए।
निजी वाहनों को टोल टैक्स से मुक्त किया जाए और ईवीएम हटाकर वैलेट पेपर से चुनाव संपन्न कराये जायें। और प्रदेश में बंद किए गए सरकारी परिषदीय स्कूलों को पुन चालू किया जाए वाराणसी लखनऊ से अकबरपुर रेलवे स्टेशन से टांडा के लिए यात्री गाड़ी का संचालन शुरू किया जाए जहांगीरगंज अंबेडकर नगर में नहर की टेल तक पानी पहुंचाया जाए। और अंबेडकर नगर जिले को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए। इन मांगों के साथ यह धरना प्रदर्शन किया गया ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री माननीय कृषि मंत्री माननीय संसदीय कार्य मंत्री माननीय केंद्रीय रेल मंत्री माननीय केंद्रीय शिक्षा मंत्री माननीय सिंचाई मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्रीय चुनाव आयोग को भी प्रेषित किया गया है।
यह जानकारी पार्टी के जिला अध्यक्ष मंसाराम यादव के द्वारा दी गई। धरना प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष के अलावा जिला प्रवक्ता रामकिशोर मौर्य तरुण रघुपति विश्वकर्मा श्याम नारायण गौतम संतराम यादव मोहित लाल दीनदयाल कपिल देव वर्मा सहित दर्जनों लोग शामिल थे जिला अध्यक्ष ने बताया की ज्ञापन नायब तहसीलदार रमेश चंद्र पांडे के द्वारा लिया गया है।





