अम्बेडकर नगर। जनपद के अहिरौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत शाहपुर परासी निवासी जितेन्द्र पाठक पुत्र दयाराम पाठक ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित पी.डब्ल्यू.डी. लखनऊ में कार्यरत है उसके पिता दयाराम पाठक द्वारा अहिरौली थाने में विपक्षीगण रामदवन रवीन्द्र पाठक, धीरेन्द्र पाठक, विवेक पाठक मयंक, सुषमा, सुमन, पूनम, के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कराया है। पीड़ित का आरोप है विपक्षीगण उपरोक्त पूर्व मे भी कई बार उसके परिजन को मारे पीटे थे। विपक्षी रवीन्द्र पाठक मौजूदा समय में पुलिस विभाग मे होमगार्ड है जिस कारण विपक्षी का स्थानीय थाने व राजनैतिक लोगों के प्रभाव मे झूठा व फर्जी मुकदमा थाना अहिरौली में पीड़ित व पीड़ित के परिजन पर दर्ज करा दिया है।
पीड़ित के परिजन के साथ कारित घटना की विडियो मोबाइल में मौजूद है जिसे देखने से पूर्णतः स्पष्ट हो जाता है कि विपक्षीगण उपरोक्त द्वारा उसके परिजन को मार-पीट कर उसके व उसके परिजन के विरूद्ध फर्जी मुकदमा भी दर्ज करा दिये। विपक्षीगण जिस नापदान पर मिट्टी पाट रहे थे उसे तहसीलदार अकबरपुर द्वारा खुलवाने का आदेश भी दिया गया है।





